@. भ्रष्टाचारी… ★. ये भ्रष्ट अधिकारी निकला रिश्वतखोर, गिरफ्तार ★ सरकारी तन्खवाह से नहीं भरा पेट तो मांगने लगा रिश्वत (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

280

देहरादून से आई सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप में आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (दरोगा) हरीश और लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन जसवीर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, दरोगा हरीश पर डंपर मालिक से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। यह रिश्वत डंपर मालिक को एक दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार न करने और वाहन जब्त न करने के बदले मांगी गई थी। शुरू में दरोगा ने दो लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 25 हजार रुपये पर सहमति बनी। तकनीशियन जसवीर की मध्यस्थता के बाद मामला 20 हजार रुपये में तय हुआ। रविवार को सीबीआई की टीम तीन गाड़ियों से काठगोदाम पहुंची। दोपहर बाद तय योजना के अनुसार स्टेशन परिसर के गेस्ट हाउस के पास दोनों आरोपियों को बुलवाया गया, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों को पूछताछ के लिए देहरादून ले गई है।