नैनीताल : आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस आईजी रिधिम अग्रवाल ने आज कैची धाम का दौरा किया।इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात, डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रमोद साह, भवाली निरीक्षक, वेद प्रकाश भट्ट, प्रभारी निरीक्षक भवाली, उमेश मलिक समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आईजी रिधिम अग्रवाल ने आने वाले पर्यटन सीजन के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से यातायात की व्यवस्था की मोनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था और इमरजेंसी सेवाओं को पूरी तरह तैयार रखने को कहा।
लगातार बढ़ती लाखों श्रद्धालु श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लेकिन देखने वाली बात है प्रशासन कैसे यातायात व्यवस्था को संभालने में खरा उतरता है ।