नैनीताल। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही के.एम.ओ.उ (KMOU) बस वीर भट्टी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।समय रहते चालक शंकर नाथ की सूझबूझ से एक बढ़ी दुर्घटना होने से टल गया,उन्होंने अगर बस को नियंत्रित न किया होता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है,उस समय बस में 25 से ज़्यादा यात्री सवार थे, जिनको मामूली चोट लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। बस में बैठे यात्रियों के अनुसार बस जैसे ही वीर भट्टी के पास पहुंची,तो उसके ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। चालक ने बड़ी चतुराई के साथ बस को पहाड़ी के किनारे कलमठ की ओर मोड़ दिया, जिससे बस रुक गई,और कई लोगों की जान बच गई।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट