@नैनीताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित जनपद स्तरीय प्रक्षिक्षण… ★उत्तराखंड में बाल मृत्यु समीक्षा एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

36

नैनीताल। डॉ एच0सी0 पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित जनपद स्तरीय प्रक्षिक्षण (चाइल्ड डेथ रिव्यू) का शुभारंभ होटल कुमाऊँ इन् हल्द्वानी मे दीपप्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ सजीव खर्कवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राघवेंद्र रावत सिटी हेल्थ मैनजर, सरयू नन्दन आशा कर्यक्रम, पंकज तिवारी जिला डाटा मैनेजर, हरीश फुलोरिया, जितेंद्र गुड़वंत, गितेश पांडे मास्टर ट्रेनर के रूप पर उपस्थित रहे।

मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड में बाल मृत्यु समीक्षा (Child Death Review) एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की मृत्यु के कारणों का पता लगाना और भविष्य में बाल मृत्यु को रोकने के लिए उचित कदम उठाना है ।
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बच्चों की मृत्यु के कारणों की जांच की जाती है, ताकि भविष्य में ऐसी मृत्यु को रोका जा सके,
इसका उद्देश्य बच्चों की मृत्यु के कारणों को समझना, कमजोर समूहों की पहचान करना, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है. बाल मृत्यु समीक्षा से पता चलता है कि किन कारणों से बच्चों की मृत्यु हो रही हैं, और इन कारणों को दूर करने के लिए प्रशिक्षण, मानव संसाधन, उपकरण के स्तर पर क्या सकारात्मक कार्य किया जा सकता है।
प्रतिभागियों मैं नर्सिंग ऑफिसर, हेल्थ कम्युनिटी ऑफिसर, ए0एन0एम0, ब्लाक कोर्डिनेटर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक डाटा इंट्री ऑपरेटर, पी0एच0इन0 द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम पर दीवन बिष्ट, दीपक कांडपाल, देवेंद्र बिष्ट, बसन्त गोस्वामी, मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत, हेम जलाल,रूपेश ममगई, पंकज जोशी उपस्थित रहै।