- नैनीताल। नैनीताल से कूड़ा लेकर हल्द्वानी जा रहे पालिका के वाहनों से सड़क पर कचरा फैल रहा है। सड़कों पर फैले कूड़े व दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। नैनीताल से पालिका के कूड़ा ढोने वाले वाहन रोजना हल्द्वानी जाते हैं। वाहनों में ठीक तरीके से कूड़ा पैक नहीं होने के चलते रास्ते पर कई स्थानों पर वाहनों से कूड़ा गिर जाता है। जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है साथ ही दुर्गंध भी फैलती है। सोमवार को भी नैनीताल से हल्द्वानी कूड़ा लेकर जाते पालिका के वाहन से भारी मात्रा में ताकुला में कचरा गिरकर सड़क में फैल गया। अब सड़क में फैले से क्षेत्र में गंदगी फैल रही साथ ही दुर्गंध फैल रही है। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि कूड़ा साफ कराकर वाहन चालकों से ध्यान देने के निर्देश दिए जाएंगे
error: