@मल्लीताल पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान… ★यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल..

66

नैनीताल। सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहनों का मंगलवार को मल्लीताल पुलिस टीम ने चालान किया।
साथ ही कई वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की।
मंगलवार को थाना मल्लीताल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान, पर्यटक स्थलों पर शराब पीने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। मोटर वाहन अधिनियम
के अंतर्गत कुल 26 वाहनों के चालान किए गए और साथ ही ₹ 12500 जुर्माना वसूल किए गया ।वहीं एक वाहन को सीज किया गया है।पुलिस अधिनियम 10 के अंतर्गत संयोजन शुल्क ₹ 2500-वसूल किया गया।