नैनीताल – बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम नैनीताल पहुंचे नैनीताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।नैनीताल कल्ब में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी ने पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों को मनाने के निर्देश दिये हैं।बैठक के बाद दुष्यंत गौतम ने वक्फ बोर्ड़ पर कहा कि बिल पास हुआ है अब ये संपत्तियां मुस्लिमों के काम में यूज होंगी।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कई सालों से ये सम्पत्तियां कब्जे में थी लेकिन मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। वहीं अवैध खनन पर उठाए पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के बयान पर कहा कि उनकी भावना जनभावनाएं हो सकती है लेकिन सही फोरम में आवाज उठानी चाहिये थी, लेकिन अगर कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता अवैध खनन में लिप्त पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी। नैनीताल में मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारीअवैध खनन और अपने नाम पट्टे दिलाने के नाम पर अधिकारियों को प्रेसर में लेने की सूचना मिली तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी नेता अवैध खनन में शामिल ना हो उन पर पार्टी भी नजरें रखेगी। आपको बतादें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम ने प्रदेश में अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाया और नैनीताल जिले में भी कई स्थानों पर खनन काम चल रहा है जिसमें सूत्र बताते हैं कि कई नेता शामिल हैं।