@नैनीताल क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय जिला योजना समीक्षा बैठक संपन्न…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

36

नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की दो दिवसीय जिला योजना समीक्षा बैठक नैनीताल क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं एवं कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक के दौरान संगठन की पूर्व गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए रणनीति तय की गई। साथ ही, युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करने संबंधी योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों ने संगठन के कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिगर पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष बलराम प्रसाद, जिला संगठन मंत्री संतोष जुयाल, नगर संगठन मंत्री तनिषा, विभाग संयोजक कौशल बिरखानी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिप्रा बसेरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहित पंत, जिला संयोजक उत्कर्ष बिष्ट, प्रदेश सह मीडिया संयोजक सूरज रमोला सहित दिनेश रावत, सौरभ उप्रेती, चेतन बिष्ट, हरीश गरजौला व हर्षिता की सक्रिय उपस्थिति रही।