- नैनीताल – नैनीताल फ्लैट्स मैदान में चल रहे ब्लू डायमंड़ क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमिफाइनल मुकाबले खत्म हो गये हैं..फ्लैट्स मैदान में आयोजित दूसरे सेमिफाइनल मुकाबले में न्यू चैलेंजर की टीम ने माउंट वारियर्स की टीम को कड़े मुकाबले में हरा दिया है..पहले बैटिंग कर न्यूज चैलेंजर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए और माउंटेन वारियर्स को 169 का लक्ष्य दिया..हांलाकि न्यूज चैलेंजर की शुरुआत खराब रही शुरुआती झटकों के बाद जनक बिष्ट और दीपक बिष्ट ने टीम को संभाला और 14 ओवर में 107 तक टीम को पहुंचा दिया जिसके बाद दीपक बिष्ट ने अपना विकेट खोया जरुर लेकिन रन गति तेजी से बढी और जनक बिष्ट के 70 रनों और देवशिष अधिकारी के 31 रनों के योगदान से टीम ने 168 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पिछा करने उतरी माउंटेन वाँरियर्स की टीम की शुरुआत भी खराब ही रही दूसरी ही बाँल पर ओपनर मोहित आर्या देवशिष अधिकारी ने वापस पवेलियन भेज दिया..हालांकि अभिषेक आर्या द्वारा टीम को संभाला गया और 22 रनों के योगदान पर नितिन मेहरा ने अभिषेक आर्या को भी चलता कर दिया..इसके बाद विशाल कोहली को 14 के स्कोर पर बोल्ड़ मारकर टीम की कमर ही तोड़ दी..हांलाकि अनिल कुमार और हैरी ने टीम को संभाला और दोनों के बीच अच्छी पार्टनशिप हुई अनिल ने 26 तो हैरी ने 48 रनों की पारी खेली..बावजूद इसके भी टीम को जीत नहीं मिल सकी..
उधर एनवाईएस ने सिग्नेचर V-वीहान को पहले सेमिफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है..अब न्यू चैलेंजर और एनवाईएस के बीच फ्लैट्स मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट