@नैनीताल चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों के लिए राहत की खबर… ★फिर शुरू हुई शटल सेवा.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

69
oplus_2

नैनीताल। सोमवार को गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान नैनीताल के लिए शटल सेवा फिर शुरू कर दी गई है। इस दौरान नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल एवं अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने पहले ई-वाहन का ट्रायल लिया और साथ ही शटल सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। फिलहाल आज तीन ई-वाहनों से पर्यटकों को प्राणी उद्यान ले जाया गया,पालिका द्वारा प्रति सवारी एक चक्कर का किराया 70 रुपये निर्धारित किया गया है। एक वाहन में चालक सहित चार लोग बैठ सकते हैं। जानकारी के अनुसार पिक सीजन के दौरान पर्यटकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए हाईकोर्ट की अनुमति मिलने पर चार और वाहन को इस कार्य मे लाया जा सकता है। 31 मई 2023 को जू शटल सेवा का पिछला टेंडर समाप्त हो गया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण नया टेंडर जारी नहीं किया जा सका। वहीं हाईकोर्ट ने शहर में लग रहे जाम और प्रदूषण को देखते हुए ई-वाहनों से शटल सेवा संचालित करने के निर्देश दिए थे।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी, सभासद मनोज साह जगाती, सभासद पूरन बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।