@राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का पार्किंग निःशुल्क करने की मांग… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

63

नैनीताल । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नैनीताल नगर पालिका स्थानीय नागरिकों के लिए ₹25 प्रति घंटा पार्किंग शुल्क लगाए जाने के निर्णय को पुनर्विचार करने तथा स्थानीय नागरिकों को पार्किंग निःशुल्क करने की मांग वर्चुअल बैठक में की गई।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिला अध्यक्ष असलम अली ने कहा कि नैनीताल नगर पालिका द्वारा स्थानीय नागरिकों के लिए₹25 प्रति घंटा की दर से पार्किंग वसूली करने के निर्णय से स्थानीय नागरिकों पर अत्यधिक व्यय भार पड़ेगा। क्योंकि नगर में आसपास क्षेत्रों से काफी बड़ी संख्या में कर्मचारीयों का आगमन होता है। बैठक में कर्मचारीयों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग निशुल्क करने की मांग सभी लोगों द्वारा की गई ।बैठक में परिषद के प्रांतिय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश काण्डपाल ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही एक शिष्टमंडल देहरादून में सचिव शहरी विकास से वार्ता कर ज्ञापन प्रस्तुत करेगा ।
बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट द्वारा की गई। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष इसरार बेग, डीएसबी शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, संजय जोशी,नवल बिनवाल, मूपाल सिंह,आनन्द सिंह जलाल, प्रताप सिंह मनराल सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।