@. मालिकाना हक… ★. हल्द्वानी: दमूवाढूँगा को मालिकाना हक दिलाने की मांग ★. देहरादून में सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

87

देहरादून :
देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में कालाढूँगी क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में दमूवाढूँगा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस भेंट का उद्देश्य दमूवाढूँगा क्षेत्र के निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना था। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र के तीन वार्ड 35, 36 और 37 में अनावश्यक रूप से कार्रवाई की जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को मानसिक एवं सामाजिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इन कार्यवाहियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और क्षेत्रवासियों को उनके आवासीय भूखंडों पर मालिकाना हक प्रदान किया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनहित में उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस विषय पर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान महेश जोशी, पूर्व प्रधान विजय कुमार ‘पप्पू’, देवी दयाल उपाध्याय, शिव गणेश, हृदयेश कुमार, महेशानंद फकीर राम कोहली, रवि आर्य, कमल साह और भीम सिंह सहित कई अन्य नागरिक शामिल रहे।