@ज्योलीकोट सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा…. ★बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद और भंडारा ग्रहण किया… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल.

7

नैनीताल। ज्योलीकोट नैनीताल समीपवर्ती ग्राम भल्यूटी में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ हवन के साथ संपन्न हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद और भंडारा ग्रहण किया।
समापन प्रवचन में व्यास हरीश शास्त्री ने कहा कि समाज में सनातन धर्म को लेकर भ्रांतियों और कुतर्क द्वारा इसे समाप्त करने का कुचक्र रचा जा रहा है उन्होंने कहा कि मतभेद और मनभेद को त्याग एकजुट बनें और देश,धर्म,समाज की रक्षा की लिए आगे बढ़े। सुदामा को त्याग विरक्ति का द्योतक बताते कहा कि सभी को सुदामा चरित्र पढ़ना और मनन करना चाहिए। संगीत और धार्मिक कार्यों में कमल पाठक, बसन्त पांडे, पंकज शर्मा, बाबा सोलहमणि,कैलाश जोशी,संजय सती मंजीत सती ने सहयोग किया। आयोजक दंपतियों बसन्त वर्मा -उषा वर्मा,कैलाश वर्मा-हेमा वर्मा, हेमन्त वर्मा-सोनी वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर कन्नू वर्मा,देवेंद्र वर्मा,प्रमोद वर्मा, हरीश वर्मा,राकेश वर्मा,प्रताप सिंह जीना, जितेंद्र वर्मा,पियूष ग्राम प्रशासक रजनी रावत,हरगोविंद रावत आदि उपस्थित रहे।