@कालाढूंगी में भीषण सड़क हादसा… ★हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

451
Oplus_16908288

नैनीताल। कालाढूंगी के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वन निगम के डिपो के पास दो बाइक सवार लोगों की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, और दो युवको के आग की चपेट आ जाने से झुलसकर मौके पर मौत हो गई,वहीं दो लोग घायल है, जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।राहगीरों के अनुसार हादसा बहुत भयानक था जिसकी वजह स सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची ने एंबुलेंस को बुलाकर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।