@भीषण वनाग्नि.. ★रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज के जंगल मे भीषण आग… ★वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच आग में काबू पाने में जुटी.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

18

नैनीताल। दमुवाढूंगा के समीप जंगल में देर रात आग लगी। जंगलो में तेजी के साथ बढ़ती आग की सूचना क्षेत्र वासियों द्वारा वन विभाग को दी। मामला रामनगर वन प्रभाग फतेहपुर रेंज का है।
लगातार बढते तापमान के सूखे पत्तों में तेजी से आग पकड़ रही है, जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही टीम मौके पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिए।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के आसपास किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और आग लगने की स्थिति में तुरंत विभाग को सूचित करें।