@उत्तराखंड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष नियुक्त हुए प्रोफेसर गोविंद सिंह. रिपोर्ट- (हर्षवर्धन  पाण्डे ) “स्टार खबर “,देहरादून…

29
Oplus_16908288

देहरादून। देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व डीन (अकादमिक) प्रोफेसर गोविंद सिंह को उत्तराखंड सरकार द्वारा मीडिया सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मूल रूप से उत्तराखंड के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के सौगांव निवासी प्रो. गोविंद सिंह का मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अत्यंत समृद्ध और प्रेरणादायी योगदान रहा है। वह एक मूल्यआधारित पत्रकारिता के वाहक संपादक और मीडिया प्रोफेसर रहे हैं जिन्होनें पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पत्रकारिता की दुनिया से शिक्षण तक प्रोफेसर (डॉ.) गोविंद सिंह की यात्रा एक प्रेरणादायक सफर है। 30 वर्षों तक धर्मयुग, नवभारत टाइम्स, जी न्यूज, आजतक, आउटलुक, अमर उजाला, हिंदुस्तान और कादंबिनी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सक्रिय पत्रकारिता करते हुए उन्हें धर्मवीर भारती, विश्वनाथ सचदेव, राजेंद्र माथुर, एसपी सिंह, विद्यानिवास मिश्र, विष्णु खरे, सूर्यकांत बाली, आलोक मेहता, शशि शेखर जैसे दिग्गज पत्रकारों के साथ कार्य करने का अवसर मिला जिसके बाद उन्होंने पत्रकारिता शिक्षण की दिशा में अपने कदम बढ़ाए।

  1. प्रो. गोविन्द सिंह को पत्रकारिता में उनके गहन अनुभव, निष्पक्ष दृष्टि और जनसरोकारों को लेकर सजग दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। अपने शिक्षण के माध्यम से उन्होनें देश के युवा पत्रकारों को नई दिशा देने का कार्य किया है। उनकी सहजता और सरलता हर किसी की प्रभावित करती है। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड सरकार की मीडिया नीति को नई दिशा मिलने की संभावना है। उनकी नियुक्ति पर पत्रकारिता जगत, शिक्षाविदों और प्रदेशवासियों में हर्ष की लहर है। उम्मीद की जा रही है कि उनके अनुभव से प्रदेश में मीडिया और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।