@. निलंबित… ★. कार्य में लापरवाही एसएसपी नैनीताल ने की बड़ी कारवाई ★. हल्द्वानी: ड्यूटी पर लापरवाही पड़ी भरी , चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

147

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासन हीनता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोमवार देर रात जारी हुए आदेश के अनुसार राजपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को ड्यूटी के दौरान आत्महत्या की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने, घटनास्थल से साक्ष्य न जुटाने तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर वैधानिक कार्रवाई में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं, कांस्टेबल सुनील कुमार, जो पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए गए और पूर्व में कई बार चेतावनी के बावजूद गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाते रहे, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबन का सामना करना पड़ा है। इनके साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन के विरुद्ध भी विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है।