@.;गिरफ्तारी… ★. पहाडपानी में विद्यालय के पूर्व छात्र ने ही स्कूल में किया था हाथ साफ़ आज सलाखों के पीछे ★.नशीले इंजेक्शन और स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी को दिया था अंजाम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

298

@.;गिरफ्तारी…

★. पहाडपानी में विद्यालय के पूर्व छात्र ने ही स्कूल में किया था हाथ साफ़ आज सलाखों के पीछे

★.नशीले इंजेक्शन और स्मैक की लत को पूरा करने के लिए चोरी को दिया था अंजाम

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पहाड़पानी मुक्तेश्वर:
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी के शिक्षक अनिल कुमार शर्मा ने थाना मुक्तेश्वर में एक तहरीर दर्ज कराई कि 30 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 की रात के बीच अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय से सीपीयू, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड आदि सामान चोरी कर लिया गया। इस मामले में थाना मुक्तेश्वर में मामला दर्ज किया गया।थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुराग जुटाने, पतारसी और दबिश के बाद 5 दिसंबर 2024 को आरोपी जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका, निवासी मल्ली दीनी, थाना मुक्तेश्वर, को पहाड़पानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी का पूरा सामान, जिसमें सीपीयू, यूपीएस, माउस, और कीबोर्ड शामिल हैं, बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह विद्यालय का पूर्व छात्र है और नशीले इंजेक्शन तथा स्मैक की लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी को अंजाम दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।