@. ऐतिहासिक बग्वाल ★. इस बार 11 दिन तक चलेगा विश्व प्रसिद्ध देवीधुरा का बग्वाल मेला ★. 19 अगस्त को खेली जाएगी विश्व प्रसिद्ध बग्वाल , बग्वाली वीरों के बनेंगे आई कार्ड रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

91

@. ऐतिहासिक बग्वाल

★. इस बार 11 दिन तक चलेगा विश्व प्रसिद्ध देवीधुरा का बग्वाल मेला

★. 19 अगस्त को खेली जाएगी विश्व प्रसिद्ध बग्वाल , बग्वाली वीरों के बनेंगे आई कार्ड

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी/चंपावत। इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध मां वाराही धाम देवीधुरा में होने वाला बग्वाल मेला 11 दिन का होगा। मेले का शुभारंभ 16 अगस्त एकादशी से होगा। विश्व प्रसिद्ध बग्वाल 19 अगस्त को खेली जाएगी। मेले का समापन 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन किया जाएगा। मेले में पहली बार चारों खामों के आई कार्ड बनाए जाएंगे। इससे उनकी पहचान आसान होगी ‌। मां वाराही मंदिर कमेटी और चार खाम सात थोक के लोगों ने बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी की व्यवस्था, भूस्खलन वाले स्थानों पर जेसीबी लगाने, शराब की दुकान बंद रखने, स्वच्छकों की तैनाती पर चर्चा की गई। वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस भी चारों खाम अपने ड्रेस कोड में ही रहेंगे।
इस बार केदारनाथ से कनवाड़ बैंड तक सात किमी मेला क्षेत्र होगा। चम्याल खाम के मुखिया गंगा सिंह चम्याल ने कहा कि उनके खाम में रुकने को जगह नहीं मिल पाती, इससे लोगों को दिक्कत होती है। संचालन कीर्ति बल्लभ जोशी ने किया। यहां महामंत्री रोशन सिंह लमगड़िया, उपाध्यक्ष रमेश राणा, कोषाध्यक्ष दिनेश चम्याल, पूर्व मंदिर कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, चेतन सिंह बिष्ट, चम्याल खाम के गंगा सिंह, विरेंद्र सिंह लमगड़िया, हयाद सिंह आदि मौजूद रहे। “स्टार खबर चम्पावत”