@. कार्रवाई ★. 3 किलो चरस के साथ एक तस्कर को एसओजी टीम ने यहां से किया गिरफ्तार ★. देवीधूरा क्षेत्र के अंतर्गत ढोलीगांव रोड से 36 वर्षीय अभियुक्त हुआ गिरफ्तार । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

986

@. कार्रवाई

★. 3 किलो चरस के साथ एक तस्कर को एसओजी टीम ने यहां से किया गिरफ्तार

★. देवीधूरा क्षेत्र के अंतर्गत ढोलीगांव रोड से 36 वर्षीय अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी चम्पावत
चंपावत जनपद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत कार्यवाही करते हुए जनपद पुलिस की एसओजी टीम ने 3 किलोग्राम से ज्यादा चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार। चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश को आगामी बर्ष 2025 तक नशा मुक्ति करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत जनपद के पाटी ब्लॉक के देवीधूरा क्षेत्र के अंतर्गत ढोलीगांव रोड से एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दीवान गिरी निवासी ग्राम चकडिया थाना पाटी को कुल 3 किलो 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त स्वयं गंभीर रूप से बीमार है और अपनी आजीविका के लिए चरस तस्करों के लिए कोरियर का कार्य करता है। अभियुक्त से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।