@ तस्करी… ★. चरस की तस्करी से लखपति बनने की कोशिश कर रहा था तस्कर ★. 870 ग्राम चरस के साथ चरस तस्कर गिरफ्तार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

925

@ तस्करी…

★. चरस की तस्करी से लखपति बनने की कोशिश कर रहा था तस्कर

★. 870 ग्राम चरस के साथ चरस तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी चम्पावत
नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पाटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है शनिवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी द्वारा पुलिस टीम के साथ बालिक चैक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त नैन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सभा पारस ,रिखोली थाना पाटी के पास से थैली के अंदर रखी 870 ग्राम चरस बरामद हुई । एस ओ पार्टी देवनाथ गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया फर्द के आधार पर थाना पाटी में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है विवेचना उप निरीक्षक सागर सिंह बिष्ट द्वारा की जा रही है। एसओ ने बताया अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एस ओ देवनाथ गोस्वामी ने कहा नशा तस्करों के खिलाफ पाटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । गिरफ्तारी टीम में एसओ देवनाथ गोस्वामी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ,कांस्टेबल प्रकाश सिंह ,हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह शामिल रहे ।