@. चाकूबाजी… ★. रमक में चाकूबाजी के दौरान हुई तीसरी मौत ★. इलाज के दौरान हत्यारोपी की माँ पार्वती देवी ने भी तोड़ा दम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

365

@. चाकूबाजी…

★. रमक में चाकूबाजी के दौरान हुई तीसरी मौत

★. इलाज के दौरान हत्यारोपी की माँ पार्वती देवी ने भी तोड़ा दम

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी रमक चम्पावत- जिले के पाटी विकासखंड के रमक गांव में हुई चाकूबाजी में दयानंद, ख़िलानंद के बाद अब हत्यारोपी की माँ पार्वती देवी ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि चौथे घायल जीवन की हालत में सुधार है।जब रमक गांव के युवक दयानंद ने गांव के लोगों को चाकू से गोदना शुरू कर दिया तो गांव में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है पाटी विकासखंड के रमक गांव में 37 वर्षीय दयानंद पुत्र शिव दत्त ने अपनी माँ पार्वती देवी, 22 वर्षीय ग्रामीण जीवन पुत्र केशव दत्त और 24 वर्षीय ख़िलानंद पुत्र लालमणि को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों का कहना है, गांव में पूजा कार्यक्रम था, जहाँ आरोपी की युवाओं के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी और आरोपी रात को हथियार लेकर बदला लेने के लिए पूजा स्थल पहुंचा। आरोपी ने गांव की सड़क में जीवन और ख़िलानंद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच बचाव में आई अपनी माँ पार्वती देवी पर भी चाकू से वार कर दिया। दयानंद ने सबको घायल करने के बाद खुद को भी घायल कर लिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने आरोपी सहित अन्य तीन को हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों को फिर हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन अब इस चाकूबाजी में हत्यारोपी सहित कुल 3 लोगों की ईलाज के दौरान मौत हो चुकी है।