नैनीताल – नैनीताल की नैनीझील में दिल्ली के पर्यटकों की 2 घंटे तक जान आफत में पड़ गई..इन पर्यटकों ने पैड़ल बोट किराए पर ली और बच्चों के साथ ये परिवार झील में घूमने निकल गया..इसके बाद झील के बीचों बीच पैड़ल बोट का हैंड़ल फेल हो गया और ये पर्यटन 2 घंटे तक झील के बीच ही गोल गोल घूमते रहे..हांलाकि इस दौरान इन पर्यटकों ने लोगों से मदद भी मांगी लेकिन किसी के कुछ समझ में नहीं आया..बच्चों के साथ मुसीबत में फंसे परिवार ने इसके बाद 112 पर काँल किया जिसके बाद तल्लीताल थाने से हेड़ काँस्टेबल शिवराज राणा एक अन्य नाव को लेकर झील में पहुंचे और इन लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका। इस दौरान पहले शिवराज राणा ने इन पर्यटकों को दूसरी नाव में शिफ्ट किया जिसके बाद इनको किनारे तक लेकर आया जा सका। झील से सुरक्षित निकलने के बाद इन पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का सुक्रिया अदा किया