@. दर्दनाक हादसा…
★. खाई में गिरी अल्टो कार, 6 लोगों की दर्दनाक मौत।
★. पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी से निकाला
विकासनगर के त्यूणी मे आज एक दर्दनाक सड़क हादसे मे 6 लोगो की जान चली गयी। दरअसल त्यूणी अटाल मोटर मार्ग से गुजरते हुए एक आल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे इतना भयानक था कि कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग सुबह विकासनगर से त्यूणी के लिए आल्टो कार में सवार होकर निकले थे।
हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी 6 लोगों के शव को बामुश्किल गहरी खाई से बाहर निकाल लिया।
और अपडेट के लिए “स्टार खबर” पर बने रहें ।