@. शर्मनाक…
★. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे दो मास्टर,
★. डीएम के आदेश पर निलंबित; ग्रामीणों ने बनाया था वीडियो
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
बागेश्वर :
शिक्षा के मंदिर में मदिरा सेवन करके जाना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने शिक्षकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम आशीष भटगांई ने कड़ा रुख अपनाया। डीएम के निर्देश पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को हांप्टी कापड़ी गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिनौला के शिक्षकों ने अभिभावकों की बैठक बुलाई थी। जब ग्रामीण बैठक में पहुंचे तो विद्यालय के दोनों शिक्षक महेश गुरुरानी और धीरज कुमार शराब के नशे में मिले। अभिभावकों ने शिक्षकों के शराब पीकर विद्यालय आने पर नाराजगी जताई। इसी दौरान शिक्षकों और अभिभावकों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान ग्रामीण हरीश कोरंगा ने वीडियो बना लिया।
संवाद न्यूज एजेंसी से बातचीत में हरीश ने बताया कि शिक्षक रोज शराब पीकर विद्यालय आते थे। अभिभावकों ने बैठक के दौरान शिक्षकों से शराब पीकर स्कूल में आने का विरोध किया तो शिक्षक भड़क उठे। शिक्षक मेडिकल कराने की बात कहने लगे। इस दौरान एक शिक्षक ने रजिस्टर फाड़ने का भी अभिभावकों पर आरोप लगाना चाहा। वीडियो बनाने पर भी धमकी दी। बैठक के दौरान एक शिक्षक कुर्सी पर बैठे झूम रहे थे। दूसरे लड़खड़ा कर चलते हुए विवाद कर रहे थे। मामला बढ़ने पर ग्रामीणों ने बीईओ को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।शिक्षकों के लिए ब्लड सैंपल
ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी चक्षुष्पति अवस्थी पुलिस टीम के साथ विद्यालय पहुंचे। पुलिस की मदद से दोनों शिक्षकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के लिए शिक्षकों के ब्लड सैंपल लिए। बीईओ अवस्थी ने बताया कि शिक्षकों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
★. सड़क से करीब तीन किमी की दूरी पर है स्कूल
“बिरुवा बिनौला स्कूल सड़क से करीब तीन किमी की दूरी पर है। यहां पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में नौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। हालांकि शिक्षकों के नशा करने और बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी” -जीएस सौन, सीईओ, बागेश्वर
“शिक्षकों के नशे में स्कूल आना गंभीर मामला है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता के बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीईओ को दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ शिक्षकों के व्यवहार पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है”
-आशीष भटगांई, डीएम, बागेश्वर