तल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक को धार्मिक स्थल पर गंदगी की झूठी सूचना देना महंगा पड़ गया। इधर पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार का अर्थदंड वसूल किया है। साथ ही युवक को थाने बुलाकर जमकर फटकार लगाई है।
बताया जा रहा है कि बूचड़खाना तल्लीताल निवासी नवाब अंसारी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने मस्जिद के समीप गंदगी फैलाई हुई है। सूचना मिलते ही सूचना पर तल्लीताल थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान मस्जिद के समीप कोई गंदगी नहीं मिली तो पुलिस वहां से लौट गई। इधर जब शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने अन्य लोगों से पूर्व में विवाद होने के कारण इस तरह की सूचना दिए जाने की बात कही। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि झूठी सूचना देने पर मोहम्मद नवाब अंसारी के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत दस हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।