@केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के पुत्र दिग्विजय भट्ट पहुंचे बेतालघाट… ★कोसी घाटी के अराध्य नकूवा बुबू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , दिग्विजय भट्ट… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

192

@केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के पुत्र दिग्विजय भट्ट पहुंचे बेतालघाट…

★कोसी घाटी के अराध्य नकूवा बुबू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट , दिग्विजय भट्ट…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

 

बेतालघाट कोसी घाटी के अराध्य नकूवा बुबू मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया ।

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी कार्यक्रम में पहुंचना था पर आवश्यकीय कार्य के चलते केंद्रीय मंत्री के दिल्ली जाना पड़ा वहीं इस अनुष्ठान में उनके पुत्र दिग्विजय भट्ट बेतालघाट पहुंचे। उन्होंने नकुवा बुबू मंदिर में पूजा अर्चना कर मत्था टेका और देश प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि को प्रार्थना की व पूर्ण सुंदरकांड किया ।

ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तों की भारी भीड़ अनुष्ठान में शामिल हुई और प्रसाद ग्रहण किया।

भजन कीर्तन से पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा। भंडारे में आसपास के गांवों से हजारों श्रदालुओं की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल अध्यक्ष नंदी खुल्बे, दलिप सिंह बोहरा, तारा भंडारी, मनोज पडलिया, गोपाल जैडा, बहादुर जलाल, हरीश पांडे, प्रताप बोहरा, चतुर सिंह भंडारी, रोहित तिवारी, प्रेम, गिरी, जगदीश नाथ, गोस्वामी, लक्ष्मण मेहरा, आंनद राव, रमेश सुयाल, मोहित कांडपाल आदि मौजूद रहे।