बॉलीवुड स्टार वरुण धवन पहुंचे नैनीताल

26

नैनीताल:: सरोवर नगरी के खूबसूरत वादियों के दृश्य एक बार फिर के बड़े परदे पर अपना जादू बिखरने को तैयार है। पिछले कुछ समय से नैनीताल व उसके आस पास के क्षेत्र शूटिंग के लिहाज से निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है ।नैनीताल के प्राकृतिक सौंदर्य से मोहित बॉलीवुड कलाकार ऐसी लोकेशन पर आने को आतुर नज़र आ रहे है। आपको बता दे कि इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के स्टार्स भी लगातार ऐसी प्रोजेक्ट्स में अपनी रूचि दिखा रहे है। जिसमे पहाड़ की वादिया उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

नैनीताल में इस दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है जिसमे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन व साउथ की एक्ट्रेस सेमेंथा नज़र आएंगे। शहर के अलग-अलग स्थलों पर आज कल शूटिंग चल रही है। आपको बता दे की इससे पूर्व में भी एक फ़िल्म की शूटिंग यहाँ की गई थी इसके साथ पूर्व में ख्याति प्राप्त करने वाली वेब सिरीज़ ब्रेथ व कैंडी के अधिकतर दृश्य यही फिल्माए गए थे जिसके बाद निर्माताओं ने नैनीताल को शूटिंग के लिहाज से अपनी पहली पसंद बनाना शरू कर दिया है। कहा जा सकता है कि आने वाले समय मे नैनीताल की हसीन वादिया और मनोरम प्राकृतिक दृश्य हमे बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।