@नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही…. ★क्वारब पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने …. ★शराब तस्कर को 90 पव्वों के साथ किया गिरफ्तार … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

96

@नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही….

★क्वारब पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति को पुलिस ने ….

★शराब तस्कर को 90 पव्वों के साथ किया गिरफ्तार …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

 

नैनीताल -प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए ।


जिसके बाद नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली पर्यवेक्षण हरपाल सिंह , प्रभारी निरीक्षक भवाली के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी क्वारब अपर उप निरीक्षक गोविंदी टम्टा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के चलते मुखबिर की सूचना पर क्वारब में गैराडी लटवाल निवासी एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है । इस दौरान पुलिस द्वारा
दो पेटियों में 90 अवैध शराब के पव्वे बरामद किए। इस दौरान
अपर उपनिरीक्षक गोविंदी टम्टा चौकी प्रभारी क्वारब
दो हेड कॉस्टेबल प्रेमप्रकाश
तीन कॉन्स्टेबल आनंद राणा मौजूद रहे।