@सीएम धामी 13 जनवरी को करेंगे ओखलकांडा के तितडा गाड़ में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण -विधायक कैड़ा….. ◆ 5 करोड़ 64 लाख की लागत 120 गांव को जोड़ने वाले पुल का होगा लोकार्पण – कैड़ा…… ◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…..

175

@सीएम धामी 13 जनवरी को करेंगे ओखलकांडा के तितडा गाड़ में नवनिर्मित पुल का लोकार्पण -विधायक कैड़ा…..

◆ 5 करोड़ 64 लाख की लागत 120 गांव को जोड़ने वाले पुल का होगा लोकार्पण – कैड़ा……

◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…..

भीमताल/ओखलकांडा
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू से 2 किमी आगे तितडा गाड़ में 5 करोड़ 64 लाख की लागत से बने 120 गाँव जो जोड़ने वाले पुल का लोकार्पण 13 जनवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी के कर कमलो द्वारा किया जाना तय हो गया है! जिसकी तैयारियो को लेकर विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को अधिकारीयों के साथ बैठक की और नव निर्मित पुल का निरक्षण किया ।

  • विधायक ने अधिकारीयों को पुल के बचे हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक कैड़ा ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी पुल के लोकार्पण के बाद खनश्यू मैदान मै जनसभा को सम्बंधित करेंगे । विधायक कैड़ा ने विभागीय अधिकारीयों को अपनी अपनी व्यवस्थाओं पर जुटने के निर्देश दिये है विधायक कैड़ा ने कहा लोकार्पण कार्यक्रम मै केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे ।