@ ज्ञापन… ★. ओखलकांडा सूनी वारी मोटर सड़क एवं भीडापानी खुजेठी पतलिया मोटर मार्ग की खस्ता हालत ★. एडवोकेट एवं भाजपा के जिला मंत्री बहादुर सिंह नगदली ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

99

@ ज्ञापन…

★. ओखलकांडा सूनी वारी मोटर सड़क एवं भीडापानी खुजेठी पतलिया मोटर मार्ग की खस्ता हालत

★. एडवोकेट एवं भाजपा के जिला मंत्री बहादुर सिंह नगदली ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल/ओखलकांडा
उत्तराखंड के पहाड़ों में सड़कों की हालत कितनी खस्ताहाल है ये किसी से छिपा नहीं है, जबकि आजादी के वर्षों के बाद सड़कों को देखा तो मिली वो सड़क पर कब किसी बेगुनाह की जान ले ले किसी को पता नहीं। कुछ ऐसा ही हाल है, भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा सूनी -वारी मोटर सड़क एवं भीडापानी खुजेठी पतलिया मोटर मार्ग की खस्ता हालत से ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 72 साल बाद पैदल यात्रा चढ़ाई से राहत तो मिली है लेकिन वो राहत किसी आफत से कम नहीं है। एडवोकेट एवं भाजपा के जिला मंत्री बहादुर सिंह नगदली ने बताया किसानों को सड़क में डामरीकरण ने होने से ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क इतनी खस्ताहाल और खतरनाक है कि हर रोज जान जोखिम में डालकर यात्रा करते है। ग्रामीण पिछले कई सालों से सूनी वारी मोटर सड़क एवं भीडापानी खुजेठी पतलिया मोटर मार्ग के सुधारीकरण-डमरीकरण को लेकर विभाग को भी अवगत करा चुके हैं ,लोनिवि द्वारा मोटर लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है‌ । वहीं ग्रामीणों ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में ज्ञापन सोपा है वही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्दी ही मोटर मार्ग में डामरीकरण किया जाएगा । इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह हेम वारियाल जिला मंत्री नितिन राणा खीमा शर्मा आदि मौजूद रहे ।