@. निरीक्षण… ★. लधिया नदी में सवा तीन करोड़ से बने मोटर पुल का विधायक कैड़ा ने किया निरीक्षण । ★. लधिया नदी में मोटर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को होती थी काफ़ी दिक्कत … रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

242

@. निरीक्षण…

★. लधिया नदी में सवा तीन करोड़ से बने मोटर पुल का विधायक कैड़ा ने किया निरीक्षण ।

★. लधिया नदी में मोटर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को होती थी काफ़ी दिक्कत …

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल/ओखलकांडा
भीमताल क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के लधिया नदी में मोटर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड रहा था एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने हेतु ग्रामीण वर्षो से धैना बेटली के समीप लधिया नदी में पुल बनाने की मांग कर रहे थे ग्रामीणों को 40से 50 किलोमीटर घूम कर मुख्य मार्ग में आना पड़ता था। पुल नही होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, स्कूल के बच्चो को स्कूल आने जाने में नदी में खतरा बन रहता था, बरसात के समय ग्रामीण व बच्चों का आना जाना बंद हो जाता था, ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से धैना के पास लधिया नदी में पुल बनाने की मांग की, विधायक कैड़ा ने पहले मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कराया। पुल नहीं होने से बरसात में ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड़ता था।विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों व क्षेत्र के बच्चों की परेशानियों को देखते हुए मोटर पुल के लिए सरकार से 3 करोड 10लाख स्वीकृत किया जिसकी निर्माण कार्य N P C C कार्यदाई संस्था कर रही है । विधायक ने कहा पुल का कार्य अंतिम चरण पर है जल्दी ही पुल पर बड़े वाहनों का आवागम शुरु कर दिया जायेगा। बृहस्पतिवार को विधायक ने पुल के निर्माण कार्य का स्थलीय निरक्षण किया। विधायक कैड़ा ने आधिकारियों को पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। पुल के बनने बनने से कुकना, बजवाल गांव, आम धार, बेटली, नौलियागॉव, धैना, पडायल, नेटा, सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो को लाभ मिलेगा, पुल बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा, विधायक कैड़ा ने कहा मैं और हमारी सरकार लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो इस दिशा मैं कार्य किया जा रहा है इस दौरान चिन्ता सिंह, भवान सिंह नौलिया, शेर सिंह, सुरेश परगाई, गणेश सिंह, दुर्गा दत्त,, सोबन सिंह, हेम सिंह, मदन जोशी, प्रकाश सिंह, केसर सिंह,मोहन सिंह, संतोष राम सहित आदि लोग मौजूद रहे ।