@. पहाड़ का विकास डोली के सहारे
★. डोली के सहारे जिंदगी: मरीज को 5 किलोमीटर पैदल डोली से घर पहुंचाया
★ भीमताल के दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे जनता का विकास डोली में , लोगों में नाराजगी
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल/ ढोलीगांव
पहाड़ दिखने में जितने सुंदर हैं यहां की समस्याएं भी उतनी ही विकराल हैं। पहाड़ की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार, अधिकारी बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होता है। ओखलकांडा विकासखंड के ढोलीगांव तल्लीडसीली (गड्यूडा) गांव निवासी एक व्यक्ति के बीमार होने पर सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों पहले मरीज को डोली के सहारे 5 किलोमीटर दूर सेमलकन्या सड़क तक ले गये हल्द्वानी पूरन चंद जोशी (70) वर्ष अस्पताल में थोड़ा ठीक होने के बाद उन्हें फिर वापस गांव लौट गए ग्रामीण उन्हें सड़क से डोली के सहारे 5 किमी पैदल उबड खाबड रास्ते से चलकर घर तक पहुंचाया !, डोली में ले जाने वाले ग्रामीणों में दिनेश चंद जोशी, सदानंद जोशी भुवन चंद्र जोशी कैलाश चंद्र जोशी रवि शंकर जोशी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
★. आज तक नहीं हो पाया सड़क का निर्माण
तल्लीडनसीली के ग्रामीण दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि ढोलीगांव से विधायक निधि द्वारा सड़क का निर्माण तो हुआ वह सड़क गांव से लगभग 4 किलोमीटर पहले ही समाप्त हो गयी और गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई जो सड़क बनी भी है लेकिन वह इतनी खराब स्थिति हो चुकी है जिसमें जगह-जगह भूस्खलन और रोड में बड़े-बड़े बोल्डर और पेड़ गिरे हुए हैं । और ना तो डामरीकरण का कार्य हो पाया है और ना ही सोलिंग का। इसलिए इसमें काफी बड़े बड़े गड्डे भूस्खलन हो गए हैं। इस पर वाहनों का चलना संभाव नहीं है।