@ भीमताल के इस गांव में गुलदार के आतंक से लोग हुए परेशान … ★. घर से निकलना हुआ दूभर , ग्रामीण दिया ज्ञापन…. ★. लोगों ने किया वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग…. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

209

@ भीमताल के इस गांव में गुलदार के आतंक से लोग हुए परेशान …

★. घर से निकलना हुआ दूभर , ग्रामीण दिया ज्ञापन….

★. लोगों ने किया वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग….

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

भीमताल धारी
भीमताल-आज धारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुदुली के प्रधान ललिता के नेतृत्व में गांव में गुलदार के आतंकी से परेशान ग्रामीणों ने वन क्षेत्रीय अधिकारी रेंज बड़ोंन हैडाखान को ज्ञापन के माध्यम से गांव में पिज़डा लगाने की मांग की। हाल मे हीं दुदुली निवासी तितुली देवी 89 वर्ष की आंगन में धूप सेक रही महिला को बाघ ने हमला किया।जिसके बाद हमारे गांव दुदुली, अम्दों, धूरा, खपाल बिरसिंग्या, सिलडा बहुत डर का महौल बना हुआ है ,शाम के समय घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया है, और विधायक राम सिंह कैडा व ब्लॉक प्रमुख आशा रानी द्वारा डी एफ ओ को दूरभाष मे वार्ता कर तुरन्त टीम गांव भेजने व पिजडा लगवाने को कहा। हमारे गांव से बच्चे 10 किलोमीटर दूर पैदल रास्ते गुनियालेख स्कूल जाते हैं गुलदार के आतंक से बच्चों का स्कूल जाना भी आजकल बंद हुआ है क्योंकि काफी झाड़ियां और जंगलों के बीच से बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवदत्त पांडे,सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल व अन्य लोग।