@. जनसंपर्क…
★. नौकुचियाताल वार्ड चार में पूजा जोशी का धुआंधार जनसंपर्क अभियान।
★. पूजा जोशी का नौकुचियाताल को लेकर चार विज़न घर-घर तक पहुंच रही है पूजा जोशी
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
भीमताल नौकुचियाताल
नौकुचियाताल वार्ड 4 में पूजा जोशी का बुधवार को प्रत्येक घर में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया वार्ड 4 में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा जोशी के समर्थकों ने कहा कि नौकुचियाताल में विशेष पर्यटन एवं तीर्थ स्थली बनाने, बाघ के आतंक बसे निजात दिलाने के लिए फारेस्ट और आबादी के बीच जालीदार बाड़, प्रोफेशनल शिक्षा एवं स्वास्थ्य के उपक्रम, तथा महिला एवं युवा स्वरोजगार के कार्यक्रम सहित क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी योजनाओं को धरातल में उतारने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरी पुष्पा जोशी एवं उनके पति पूर्व प्रधान राहुल जोशी लोगों की पहली पसंद है । पूजा जोशी के जनसंपर्क में कमल बृजवासी, मनोज गोस्वामी, दीपक भट्ट, सतीश जोशी, बृजेश पलड़िया, नितिन दुमका, अंश मेहरा, रोहित बृजवासी, भावेश बृजवासी, उषा जोशी, चेतना जोशी सहित दर्जनों लोग प्रचार में जुटे।