@लैपर्ड ने किया महिला पर हमला.. ★दिन में ही झपटा गुलदार धारी के दुदुली गांव की घटना.. ★गावँ में दहशत गुलदार को पकड़ने की उठायी मांग…. ★रिपोर्ट-(चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल….

687

@लैपर्ड ने किया महिला पर हमला..

★दिन में ही झपटा गुलदार धारी के दुदुली गांव की घटना..

★गावँ में दहशत गुलदार को पकड़ने की उठायी मांग….

★रिपोर्ट-(चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल….

भीमताल धारी, आज सुबह लगभग 10 बजे धारी ब्लॉक के दुदुली गाँव मे घर के आंगन में बैठी बुजुर्ग महिला तितुली देवी (85 साल लगभग ) पर गुलदार ने हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला को उपचार के लिए 108 से ले जाया गया है , वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। ग्रामीणों में भय का माहौल है पूर्व में भी विभाग को शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही न होने के कारण दुबारा उसी महिला पर गुरदार का हमला हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बार हमले के बाद दुबारा भी गुलदार वही घूमता देखा गया , क्षेत्र में भय का माहौल है। राहुल जोशी ने वन विभाग से मांग की है कि तत्काल क्षेत्र में विभागीय लोग 24 घण्टे गस्त करें और स्थानीय लोगों सुरक्षित करने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाए , गुलदार आदमखोर हो चुका है।
ग्रामवासियों में क्षेत्रपंचायत सदस्य शिव दत्त शर्मा, पंकज शर्मा, गिरीश शर्मा, मनोज कुमार, आदि लोगों ने विभाग से अति शीघ्र पिजरा लगाकर आदमखोर गुलदार को पकड़ने की माँग की है।