@ समाज सेवी बृजवासी ने प्रशासन से सीवर संबंधित समस्या के निराकरण की मांग…
★धरातल में तैयार हो सीवर का स्टेक्चर एवं नव निर्माण कार्य…..
★रिपोर्ट – (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…
भीमताल नगर में शहर के सीवर का फिल्टर प्लांट भीमताल झील से जाने वाले सिंचाई नाले के समीप घटीगाड़ पर बना है जो भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को फिल्टर करने का कार्य करता है, प्लांट बहुत पुराना होने के कारण भीमताल शहर की सीवर गन्दगी को ठीक से फिल्टर नहीं कर पा रहा है।
वहीं भीमताल शहर में आए दिन डाठ , स्टेट बैंक, तल्लीताल, विकास भवन, गोरखपुर, झील किनारे बने पंपों से सीवर ओवर फ्लो होने के कारण शहर वासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है ।
साथ ही भीमताल झील में सीवर की गन्दगी लगातार जा रही है जिसके कारण से झील में प्रदूषण बढ़ रहा है। पिछले कई सालों से भीमताल नगर वासी समन्धित विभाग, राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भीमताल सीवर प्लांट के नवीनीकरण, के लिए मांग कर रहे हैं शहर में पूर्णतः सीवर लीकेज पर रोकथाम एवं भीमताल नगर के छूटे अन्य क्षेत्रों में सुव्यवस्थित सीवर लाइन जोड़, स्टेक्चर तैयार कर भीमताल की सीवर व्यवस्था सुधारने की माँग कर रहे हैं लेकिन नगर वासियों की प्रमुख समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया, आज स्थिति ये है कि सीवर प्लांट से घटीगाड़ गधेरे में गन्दगी जाने की बात समय समय क्षेत्रवासी उठते रहते है जो आगे जाकर स्थानीय लोगों के खेतों में जा रही है जिससे ढूँगसिल, बिलासपुर, खेरोला एवं आस-पास के किसान काफी परेशान होते हैं, लोगों ने कई बार विभाग को अपने खेतो में सिंचाई के पानी में सीवर आने की बात कही लेकिन विभाग रोकथाम करने की बात कहता है परंतु रोकथाम हो नहीं पाती है, ऎसा ही हाल भीमताल शहर में कई जगह सीवर लाइन ओवर फ्लू होने से भी होता रहता है, जिससे सीवर शहर की नालियों, झील एवं सड़कों पर फैलता है।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी कई बार मामले को शासन प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं परंतु विभाग की ओर से बजट की कमी बता कर अभी तक इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। वहीं बृजवासी पूर्व में विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री सचिव, कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं राज्य के माननीयों को भीमताल सीवर प्लांट एवं शहर की सीवर ओवर फ्लू संबंधी समस्या से प्रमुखता से अवगत करा चुके हैं ।