@ भीमताल झील पर चारों तरफ पड़ी गंदगी से पर्यटन परेशान… ★स्थनीय निवासीयो ने कूड़ा-करकट-प्लास्टिक का शीघ्र हो निस्तारणकी मांग… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

56

@ भीमताल झील पर चारों तरफ पड़ी गंदगी से पर्यटन परेशान…

★स्थनीय निवासीयो ने कूड़ा-करकट-प्लास्टिक का शीघ्र हो निस्तारणकी मांग…

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर ” नैनीताल…

भीमताल पर्यटन झील के किनारों एवं चारों तरफ सड़क एवं झील किनारे प्लास्टिक की बोतलें पन्निया, झील में बिखरी पड़ी है जो झील को प्रदूषित तो कर ही रही है साथ ही उसकी सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सिंचाई विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से कुमाऊँ की सबसे लंबी झील भीमताल को कूड़ा गंदगी मुक्त कर निर्मल एवं स्वच्छ बनाने कि मांग की है।