@भीमताल- बीस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया …. ★ जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित सभी विभागों अतिशीघ्र कार्य करने के दिशा निर्देश…. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो नैनीताल) “स्टार खबर ” नैनीताल….

48

@भीमताल- बीस सूत्रीय मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ….

★ जिलाधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित सभी विभागों अतिशीघ्र कार्य करने के दिशा निर्देश….

★रिपोर्ट- (ब्यूरो नैनीताल) “स्टार खबर ” नैनीताल….

भीमताल आज क्षेत्र दौरे पर आई जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी व स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए संबंधित विभागों अतिशीघ्र निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए ।

जिसमें नगर की पार्किंग निर्माण, सूखे जल स्रोतो के पुनर्जीवित, शहर में बड़े हॉस्पिटल, एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोडवेज स्टेशन की , कमल झील को तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण, 3 दशक से गाद मिट्टी निकासी के इंतजार में भीमताल झील हेतु बजट,, नगर के आंतरिक एवं बाहरी सभी मार्गों, चौराहों, सड़कों का सौंदर्यीकरण, बाईपास नहर कवरेज कर कुमाऊँ यातायात सुगमता हेतु निर्माण कार्य, झीलों,नालों, नहरों की साफ-सफाई, मिट्टी निकासी, कूड़े का निस्तारण आदि माँग, नौकुचियाताल-खैरोला सड़क निर्माण, नगर के सभी वार्डो की पेयजल दिक्कत दूर करने हेतु कार्य कराने की माँग, झीलों के चारों तरफ उच्च कोटि प्रकाश पथ, टूटी दीवारों का निर्माण, उच्च कोटि रैलिंग निर्माण, सिडकुल में रोजगार स्थापित करने की माँग, आपदा अंतर्गत नगर पंचायत के कार्यो को शीघ्र कराने की माँग, सम्पूर्ण नगर के 9 वार्डों के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, नगर की कूड़े की चयनित जमीन, आड़ू हैली पैड की जमीन पर हैली पैड निर्माण, वार्ड 3 के चयनित कीड़ा जमीन पर खेल मैदान खेल संसाधन निर्माण की माँग, खुटानी चयनित जगह पर शौचालय निर्माण, शहर के मुख्य सीवर प्लांट, झील किनारे बने सीवर पंपों का नवीनीकरण, नगर के सीवर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, अछूते नगर के भागों को सीवर लाइन से जोड़ने की मांग, वार्ड 2 डाट सुलभ शौचालय रास्ते की दीवार निर्माण, नवनिर्वाचित वार्ड 3, 4 के रास्तों का निर्माण आदि नगर पंचायत भीमताल की प्रमुख उनकी मांगें थी । जिलाधिकारी द्वारा सभी मांगों पर यथा शीघ्र कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया ।