@भीमताल में आशा सम्मेलन का आयोजन ….
★आयोजन में अलग-अलग ब्लाक की आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं….
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….
भीमताल गोरवाज बिस्टरो में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया ,जिसमें धारी ब्लाक, रामगढ़ ब्लाक बेतालघाट ब्लाक, ओखलकांडा ब्लाक, भीमताल ब्लाक की आशाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आधार आशा सम्मलेन के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रम में शत प्रतिशत प्रतिभाग करना जच्चा बच्चा की जांच, के साथ साथ दूरस्त क्षत्रों में स्वास्थ सेवाओं की जानकारी के साथ सेवा देने के आधार पर प्रति वर्ष श्रेष्ठ आशा का चयन किया जाता है, और पुरष्कार प्रदान किया जाता है ।
इस वर्ष पहाड़ी क्षेत्र की आशाओं में रामगढ़ ब्लाक की आशा हेमा बिष्ट को प्रथम, द्वितीय सरिता बिष्ट ब्लाक धारी, तृतीय स्थान पर शांति नेगी भीमताल ब्लाक की रही।
ब्लाक कोर्डिनेटर में पदमा दुमका रामगढ़ ब्लाक को श्रेष्ठ कोर्डिनेटर के रूप में चुना गया।
आशा फेसिलेटर में मंजू देवी प्रथम रामगढ़ ब्लाक, द्वितीय हेमा वर्मा धारी ब्लाक, तृतीय मंजू रावत भीमताल ब्लाक रही ।
डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशाओं का दूरस्थ क्षेत्र पर काम करने में आने वाली परेशानियों का निराकरण करने का आस्वाशन आशा कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताया और बिना आशाओं के दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य का विस्तार कर पाना संभव नही था।
कार्यकम का संचालन हरेन्द्र कठायत द्वारा किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा बताया गया जनपद में स्वास्थ्य सूचकांक सुधारने हेतु आशा द्वारा किये गए कार्यों के लिए प्रति वर्ष आशा सम्मेलन आयोजित किये जाते है। इस समय जनपद में 1030 आशा व 66 आशा सुगमकर्ता द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट,बच्चन कालाकोटी, प्रमोद भट्ट, अजय भट्ट, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट, स्मिता पन्त, सतीश, दिनेश रावत आदि उपस्थित रहे।