@. तैयारी… ★. भीमताल में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता । ★. पदाधिकारियों की बैठक में भीमताल विधायक कैड़ा ने बताई रणनीति । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

152

@. तैयारी…

★. भीमताल में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता ।

★. पदाधिकारियों की बैठक में भीमताल विधायक कैड़ा ने बताई रणनीति ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल नैनीताल :भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल में भारतीय जनता पार्टी भीमताल मंडल के पदाधिकारीयों, शक्ति केंद्र सयोजक, बूथ अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्त्ताओं की बैठक ली।

विधायक श्री कैड़ा ने पार्टी पदाधिकारी गणों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि हम सभी को मिलजुलकर आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र (भीमताल विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों) से सांसद अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाकर केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और अधिक मजबूत बनाने का काम करना हैं।

विधायक कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पुरे प्रदेश भर में आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री के जनहितैषी-विकासवादी संकल्प को पूरा करने व विकासवाद की जीत सुनिश्चित करने का काम करना हैं।
बैठक में भाजपा विधानसभा प्रभारी गोपाल सिंह रावत, विस्तार गिरीश जोशी, मंडल अध्यक्ष कमला आर्य योगेश तिवारी, कमलेश रावत, अनिल चनौतिया, नितिन राणा , भवना मेहरा, योगेश, पुष्कर मेहरा,मंडल पदाधिकारी गण, समस्त मोर्चो के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक,और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।