@नैनीताल- नौकुचियाताल में बने विद्युत विभाग सब पावर हाउस की मांग ….
★विद्युत संबंधित सभी समस्याओं का स्थाई समाधान हो सकेगा…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
भीमताल- मामला नगर पालिका भीमताल के अंतर्गत नवनिर्वाचित क्षेत्र नौकुचियाताल भू-भाग का है पिछले कई सालों से यहाँ के क्षेत्रवासी, व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का बार-बार बिजली जाने, बिजली में वोल्टेज की कमी एवं घरेलु विद्युत उपकरण न चलने की शिकायतें विद्युत विभाग से करते आ रहे है । विभाग द्वारा भी जनता को हमेशा की तरह खोखले वादे कर जल्द ही इस समस्या के समाधान की बात कह कर टालता आ रहा है और लोगों की परेशानी कई वर्षों से कम वोल्टेज की बनी हुई है। वहीं क्षेत्रवासियो द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने की मांग समय-समय पर उठाई जाती रहती है।सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी द्वारा इस संबंध में विधायक जनता दरबार में भी मांग उठाई गई जिस पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने जनता समक्ष विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता, एसडीओ, सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि शीघ्र विद्युत सब स्टेशन हेतु विभाग शासन को प्रस्ताव भेजे, अभी पर्यटन सीजन चल रहा है लगभग पूरा क्षेत्र पर्यटन पर ही निर्भर है ऐसे में बिजली वोल्टेज कम आने बार-बार बिजली जाने की परेशानी का स्थाई समाधान होना जनता के हित में होगा बृजवासी ने जनता की मुख्य माँग को सरकार के समाधान पोर्टल पर दर्ज किया और विभाग से शीघ्र विद्युत सब पावर हाउस निर्माण की कार्यवाही करने को कहा आशा है विभाग क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान अवश्य करेगा l🙏