@भीमताल झील का सिंचाई विभाग द्वारा सफाई कार्य शुरू….
★गाद मिट्टी मलबा गंदगी से भरी पड़ी हुई है, भीमताल झील…
रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल
भीमताल झील हमेशा से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है । झील के बीच बना टापू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है लेकिन पिछले 3 दशक से यह झील गाद मिट्टी मलबा गंदगी से भरी पड़ी हुई है, भीमताल वासियों की बार-बार माँग करने के उपरांत भी इस झील के लिए केंद्र,राज्य कहीं से भी बजट पास न हो सका, सभी झील प्रेमी शहर की जनता बड़ी मायूस थी,वहीं नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी पिछले 7 सालों से लगातार केंद्र, राज्य, जिला प्रशासन, विभागों के साथ बार बार पत्राचार कर रहे थे, लगातार 2 वर्षो तक झील की सफाई कूड़ा हटाकर शासन प्रशासन को चेताने का भी कार्य किया, अभी जनवरी माह से डेल्टा दिखने पर अब तक लगातार विभागीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, कुमाऊँ आयुक्त, विभागीय शासन सचिव, मुख्य सचिव,विधायक, सांसद, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री मंत्री एवं प्रधानमंत्री तक संपर्क साधा, ज्ञापन भेजे, बृजवासी ने मामला लगातार नेशनल चैनल, दर्जनों समाचार पत्रों आदि में उठाकर झील को मलबा-गंदगी मुक्त कराने,बजट पास करने की गुहार लगाई जिसके परिणामस्वरूप सिंचाई विभाग द्वारा झील में मशीन उतार सफाई की शुरुआत की गई।