@भीमताल हरेले मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की माँग…. ★बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रखी मांग…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

23

@भीमताल हरेले मेले को राज्य स्तरीय मेले का दर्जा दिलाने की माँग….

★बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रखी मांग….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

भीमताल/ पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति को संजोए कुमाऊँ प्रांत ‘भीमताल हरेला मेला’को आज राजकीय मेला घोषित किया जाना आवश्यक हो गया है, पहाड़ की प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम सजाये इस मेले को स्थानीय लोग शताब्दी पूर्व से यूँ ही मनाते आ रहे हैं, मेले का बढ़ता बाजार, भीड़, मेले में वीआईपी शिरकत देखते हुए आज इस मेले की कमान जिला प्रशासन देखता है l जैसा कि आप सभी को मालूम है शताब्दी पूर्व से क्षेत्रवासी पहाड़-प्रकृति की संस्कृति को संजोए हुए भीमताल हरेला मेले का आयोजन करते आ रहे हैं, आज दिनोंदिन समय बीतते मेले ने अपना भव्य रूप ले लिया है आज जिला प्रशासन की देख-रेख में इस मेले का आयोजन किया जाता है, मेले में बढ़ता बाजार, मेले की बढ़ती भीड़, राज्य स्तरीय बड़े-बड़े वीआईपी चीफ गेस्ट की मेलों में शिरकत आज दिनोंदिन मेले को व्यापक भव्यता की ओर ले जा रही, विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि पिछले एक दशक से क्षेत्रवासी, मेला कमेटी, रामलीला कमेटी, जन प्रतिनिधि इस मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं, मैं स्वयं पिछले 7 सालों में मेला मंच से राजकीय मेला घोषित करने की माँग मेले में आए कैबिनेट मिनिस्टरो से करते आया हूँ, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा जी द्वारा 2018 में मैं माँग पत्र से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत करवा चुका हूँ, किन्तु आज भी माँग अधूरी है, बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने पुनः आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम मुख्यमंत्री कार्यालय घोषणा अनुभाग माँग पत्र भेजा और मेले को शीघ्र राज्यस्तरीय मेला दर्जा दिलाने की माँग रखी l हम समस्त क्षेत्रवासीयों को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की घोषणा का इंतजार रहेगा l