@नगर में आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला भेजने को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी की जिलाधिकारी से की माँग…. ★हल्द्वानी नगर निगम की तर्ज पर नगर पालिका भीमताल क्षेत्र से भी खुले में घूम रहे निराश्रित मवेशियों को गौशाला शीघ्र भेजा जाये.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…..

33

@नगर में आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला भेजने को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी की जिलाधिकारी से की माँग….

★हल्द्वानी नगर निगम की तर्ज पर नगर पालिका भीमताल क्षेत्र से भी खुले में घूम रहे निराश्रित मवेशियों को गौशाला शीघ्र भेजा जाये..

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…..

भीमताल पिछले कई समय से शहर में आवारा घूमने वाले जानवरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, शहर की सड़कों, गलियों, चौराहों, पर्यटन स्थलों के आस-पास ये बड़े सींग वाले गाय, बैल, बछड़े अक्सर घूमते हुए नजर आते हैं, इनके कारण शहर के व्यापारी परेशान है तो उधर नगर अंतर्गत के सीमांत किसान आवारा पशुओं के द्वारा उनके खेतों में लगी फसलों को चट करने के चलते बड़े परेशान है। नौकुचियाताल, मेहरा गाँव, खुटानी, शिलोटी, डाट आदि जगहों में बड़े सींग वाले बैल अक्सर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए खतरा बने रहते हैं, कई बार स्थानीय लोग इन्हें शहर से बाहर भेजने की मांग प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम इस विषय मे नही उठाया गया है जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है । बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से इन सभी बड़े सींग वाले जानवरों को शीघ्र पकड़कर बाहरी गौशाला में भेजने कि मांग की है, साथ ही जानवरों को छोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पर्यटन शहर की सुव्यवस्था बनी रहे, पूर्व में कई बार नगर पालिका, जिला प्रशासन से पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है शीघ्र जिलाधिकारी नैनीताल नगर निगम हल्द्वानी तर्ज पर भीमताल में मुहिम चलाकर शहर वासियों की मांग पूरी करें l