@. विरोध… ★ भीमताल ब्लॉक के जीआईसी रौशिल में शिक्षक,शिक्षिकाएं ने किया चॉकडाउन हड़ताल ★ शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

344

@. विरोध…

★ भीमताल ब्लॉक के जीआईसी रौशिल में शिक्षक,शिक्षिकाएं ने किया चॉकडाउन हड़ताल

★ शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधकर करेंगे प्रदर्शन ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल :
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर के राजकीय शिक्षक चॉक डाउन हड़ताल पर रहे।
सोमवार को भीमताल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रौशिल में सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं चॉकडाउन हड़ताल में सम्मिलित रहें। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री डा कन्नू जोशी ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधानाचार्य के 692 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें एलटी संवर्ग को वंचित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता संवर्ग के भी सभी शिक्षक निर्धारित योग्यता के कारण सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं। कुल मिलाकर मात्र दस प्रतिशत शिक्षक ही इस परीक्षा में सम्मिलित हो पा रहे है। डां कन्नू जोशी ने बताया कि प्रधानाचार्य का पद शत प्रतिशत पदोन्नति का पद है। अतः सीधी भर्ती किसी भी दशा में मान्य नहीं है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक स्वर से एलटी से प्रवक्ता तथा हेडमास्टर पर पदोन्नति करने की मांग की। डां कन्नू जोशी ने बताया कि आंदोदन के अगले चरण में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जायेगा और 6 सितंबर को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षा भवन भीमताल में धरना देंगे।
कार्यक्रम में डा कन्नू जोशी, डा सुरेश रॉय, एस पी आर्य, नित्यानंद कांडपाल,प्रेम कांडपाल,दिनेश प्रसाद,हेम त्रिपाठी, प्रताप कुल्याल,आभा वर्मा, सावित्री पांडे,ममता पांडे,शेखर जोशी,नवीन भट्ट ,नरेंद्रनाथ गोस्वामी रहे।