@. आयोजन… ★. भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ विजयी… ★. ओपन टू आल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के संरक्षक अखिलेश सेमवाल भी रहे मौजूद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

40

@. आयोजन…

★. भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ विजयी…

★. ओपन टू आल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के संरक्षक अखिलेश सेमवाल भी रहे मौजूद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा ओपन टू आल बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीशन 2 का आयोजन हुआ। फाइनल में पिथौरागढ़ एवं रामनगर ने प्रवेश किया। जिसमें पिथौरागढ़ की विजेता रही टीम को 11000 नगद एवं रामनगर की उपविजेता टीम को 5100 सौ की धनराशि दी गई। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ट प्लेयर रहे निशू को 2100 सौ की धनराशि दी गई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि हितेंद्र,बिष्ट, BSA अध्यक्ष सचिन बेलवाल समिति संरक्षक “अखिलेश सेमवाल” एवं समिति अध्यक्ष “शरद पांडेय” द्वारा ट्रॉफी दी गई। इस दौरान समिति की संरक्षक अखिलेश सेमवाल एवं संस्थापक सुनीता पांडे ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं को नशे के खिलाफ एवम खेलों के प्रति जागरूक रखने को इसका आयोजन करवाया गया। इस दौरान समिति के त्रिलोक बोहरा, अंकुर जंतवाल, रविन्द्र टम्टा, ज्योति पूरी, निर्मला क्षेत्रिय, ललिता अरीगम, अंजली जी,यथार्थ पूरी, मोहित श्रीवास्तव, महेश्वर टम्टा, सैरभ जोशी, करन कुलोरा,आयुष मेहरा, भूपेंद्र पडियार, दानिश खान, आदि पुनेठा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। मैच के निर्णायक पूनम परिहार और फरीद थे।