@.;मांग… ★. आखिर कब खुलेगा भीमताल में फायर स्टेशन ? ★. भीमताल के क्षेत्रवासी पिछले ‘दो दशक’ से कर रहे हैं माँग… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

60

@.;मांग…

★. आखिर कब खुलेगा भीमताल में फायर स्टेशन ?

★. भीमताल के क्षेत्रवासी पिछले ‘दो दशक’ से कर रहे हैं माँग…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
भीमताल कुमाऊं द्वार पर स्थित होने के साथ-साथ एक बड़े नैर्सिंग भू-भाग एवं पर्यटन क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है, पिछले दो दशक से क्षेत्रवासी लगातार फायर स्टेशन की माँग के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि अगर भीमताल शहर व उसके आस-पास के दर्जनों पर्यटन स्थलों पर आग लगने जैसी कोई घटना-घटित होती है तो उस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस इंतजाम नहीं है, आग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए स्थानीय प्रशासन 22 किमी. दूर नैनीताल या फिर 30 किमी. दूर हल्द्वानी के फायर स्टेशन पर निर्भर है।

ऎसे में जब तक प्रशासन आग पर काबू पाता है तब तक बहुमूल्य संपत्ति खाक हो जाती है, बृजवासी ने बताया कि यहाँ भीमताल में जिले के विकास भवन सहित कई अन्य संस्थान, होटल, कॉलेज, और आस-पास एक बड़े नैर्सिंग भू-भाग से छाए जंगल व कई पर्यटन स्थल है, साथ ही दिनों-दिन भीमताल नगर की आबादी भी लगातार बढ़ रही है लेकिन फायर स्टेशन आज तक भीमताल में न बन सका, अधिकतर आग को काबू करने के लिए भीमताल को दूसरे शहरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है जबकि भीमताल कुमाऊं का पर्यटन द्वार है, बेरोजगार संघ अध्यक्ष समाज सेवी पूरन बृजवासी ने कहाँ पूर्व में स्वयं शासन-प्रशासन से कई बार माँग की जा चुकी है निम्न स्तर से लेकर शासन स्तर तक के शासन-प्रशासन दोनों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में भलीभाँति अवगत कराया जा चुका है फिर भी न जाने क्यों इस ओर शासन-प्रशासन संवेदनशील बना पड़ा है अब तक इस ओर पहल तक नहीं हुई, बृजवासी ने पुनः उत्तराखंड शासन-प्रशासन से भीमताल में फायर स्टेशन जमीन चयन कर शीघ्र खोलने की माँग की है ।