@. भीमताल… ★. भीमताल में हिंदू वादी संगठनों मैं क्यों बड़ी हलचल ★. मौके पर हिंदूवादी संगठन ,मंडल अध्यक्ष और भीमताल पुलिस पहुंची रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

296

@. भीमताल…

★. भीमताल में हिंदू वादी संगठनों मैं क्यों बड़ी हलचल

★. मौके पर हिंदूवादी संगठन ,मंडल अध्यक्ष और भीमताल पुलिस पहुंची

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:
भीमताल के पास सातताल स्थित YMCA परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब हिंदू वादी संगठनों को सूचना मिली कि वहां कुछ महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। सूचना के अनुसार, भीमताल से बाहर के हिंदू महिलाओं को लाकर वहां धर्म परिवर्तन कार्यक्रम चलाने की जानकारी मिली थी।इस सूचना पर तत्काल पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट को फोन किया गया और मामला सामने आते ही भीमताल नगर में हलचल बढ़ गई। लगभग दर्जनभर युवक सातताल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। जब पुलिस और हिंदू वादी संगठन के लोग वहां पहुंचे और प्रमुखों से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि कोई धर्म परिवर्तन कार्यक्रम नहीं चल रहा था, बल्कि वे सिर्फ पूजा कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद दर्जनभर महिलाएं, जो नैनीताल के पास के गांवों से थीं, ने बताया कि उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, और यह प्रशिक्षण दो दिन का था। जब महिला और प्रमुखों के बयानों में मेल नहीं खाया, तो उपस्थित समुदाय ने महिलाओं को समझाया और उन्हें वाहनों में बैठाकर उनके घर भेज दिया। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान धर्म परिवर्तन का कोई मामला सामने नहीं आया है, और मामले की जांच की जा रही है। मौके पर सतर्कता विभाग के अधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट, भवाली मंडल अध्यक्ष पंकज अदेती, कंचन साह, प्रगति जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडेय, रिहान खान और विश्व हिंदू परिषद के खजान भट्ट जी समेत कई अन्य संगठन के लोग भी मौजूद थे।