@. अवैध… ★. टीआरसी के पास अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश ★. (टीआरसी) के पास अवैध निर्माण मिलने पर 15 दिन में इसे ध्वस्त करने के निर्देश रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

64

@. अवैध…

★. टीआरसी के पास अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश

★. (टीआरसी) के पास अवैध निर्माण मिलने पर 15 दिन में इसे ध्वस्त करने के निर्देश

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

भीमताल। भीमताल क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तल्लीताल स्थित टूरिस्ट रेस्ट सेंटर (टीआरसी) के पास अवैध निर्माण मिलने पर 15 दिन में इसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए। यह निर्माण एक बिल्डर की ओर से किया जा रहा है।मंगलवार को यहां आए कमिश्नर केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) कार्यालय भी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने निगम की भूमि पर गेट लगाने में एक बिल्डर की ओर से अड़चन डालने की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने एसडीएम से इस भूमि की संयुक्त जांच कराने को कहा। साथ ही निर्देश दिया कि अगर इस भूमि पर कब्जा मिले तो नोटिस दिया जाए। साथ ही प्राधिकरण से जांच में कमियां मिलने पर नक्शा निरस्त करने को कहा।कमिश्नर ने भीमताल झील किनारे गंदगी मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने गंदगी साफ कराने को कहा। साथ ही झील किनारे टूटी रेलिंग के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कमिश्नर ने जल संस्थान के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर सीवर की समस्या हल करने को कहा। कमिश्नर ने तल्लीताल में सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी के पास खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण को लेकर कार्रवाई की बात कही। ईओ से भीमताल की खराब स्ट्रीट लाइटों को भी सही कराने के लिए निर्देश दिए। इससे पूर्व कमिश्नर ने डोब-ल्वेशाल के फेस एक, दो और तीन का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर ने पार्किंग, पार्क और एसटीपी का प्रावधान नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों से समय-समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही सड़क निर्माण पर पटवारी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। कमिश्नर ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

★. जल्द पार्किंग स्थल बनने की जताई उम्मीद
व्यापारी नेता सौरभ रौतेला, पंकज जोशी, नितेश बिष्ट, सतीश लाल वर्मा, पूरन बृजवासी ने भीमताल में सीएम की घोषणा के बाद भी पार्किंग स्थल नहीं बनने की भी समस्या रखी। इस पर कमिश्नर ने बताया कि झील किनारे मत्स्य विभाग की जिस भूमि का चयन किया गया था, उसकी मिट्टी पार्किंग स्थल के लिए बेहतर नहीं पाई गई है। इसलिए प्राधिकरण विभाग की दूसरी भूमि और डांठ पर इंटर कॉलेज के मैदान पर पार्किंग स्थल बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। जल्द पार्किंग बनाई जाएगी।